
चिराग पासवान को आरजेडी ने किया बड़ा ऑफर, राज्य सभा के लिए अपनी मां को खड़ा कीजिए बिना शर्त आरजेडी देगा समर्थन ?
चिराग पासवान को आरजेडी ने किया बड़ा ऑफर, राज्य सभा के लिए अपनी मां को खड़ा कीजिए बिना शर्त आरजेडी देगा समर्थन ?
राज्य सभा चुनाव के लेकर आरजेडी ने बड़ा दाव खेला है चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान को खड़ा करे आरजेडी देगा पूरा समर्थन !
पूर्व राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके सीट पर हो रहे उप चुनाव में आरजेडी ने बड़ा दाव खेला है आरजेडी ने चिराग पासवान को कहा है कि अपनी मां रीना पासवान को खड़ा करे हम सब आरजेडी पार्टी बिना शर्त के पूरा समर्थन करेंगे !
इस सीट पर बीजेपी ने अपना उ्मीदवार श्री सुशील कुमार मोदी को बनाया है !
आरजेडी के प्रवक्ता शशि यादव ने कहा है की राज्य सभा के जिस सीट पर उप चुनाव हो रहा है वह सीट रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुआ हैं श्री स्वर्गीय रामविलास पासवान ने अपना जीवन पूरे बिहार और देश के सेवा में लगा दिया था अगर यह सीट पर रीना पासवान को उम्मीदवार बनाया जाता है तो ये रामविलास पासवान की सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी !
लेकिन बीजेपी ने स्वर्गीय श्री रामविलास पासवान के भुला कर अपने नेता श्री सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बना दिया है अगर रीना पासवान को लोजपा अपनी उम्मीदवार बनती है तो आरजेडी बिना कोई शर्त के पूरा समर्थन करेगा !
लेकिन देखा जाए तो चिराग पासवान अपनी मां को इस खाली सीट पर खड़ा नहीं करना चाहते है क्योंकी चिराग पासवान पहले ही कह चुके हैं ये बीजेपी के सीट थी ओ जिसे चाहे अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकते है लोजपा को कोई वास्ता नही है !
आरजेडी के अंदर इस बात का भी मंथन हो रहा है अगर चिराग पासवान नहीं माने तो आरजेडी अपना कोई दलित नेता को उप चुनाव में उतार सकती है ताकि दलित को मैसेज जाए कि बीजेपी और जेडीयू ने दलित का सीट छीन कर वैश्य को राज्यसभा सांसद बना रही है !