
उत्तर बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी अब दरभंगा से दुबई के लिए यात्रा होगा आसान जानिए कैसे
उत्तर बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी अब दरभंगा से दुबई के लिए यात्रा होगा आसान जानिए कैसे !
आपको बता दें की उत्तर बिहार के लोगों के लिए दरभंगा से दुबई जाने के लिए अब बहुत आसान हो जाएगी इस दिशा में देश के एयर कंपनी ने स्पाई स जेट कवायत की है लेकिन अभी दरभंगा से दिल्ली बैंगलोर और मुंबई के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है दरभंगा से इन तीनों जगह के लिए बड़ी संख्या में यात्री मिल रहे है रोज विमान से सेवा एक अच्छी गति से चल रही है !
यह सब भीड़ को देखते हुए स्पाइस जेट दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली मुंबई बैंगलोर सफर करने वाले यात्रियों को भी देश के अन्य महानगरों से भी जोड़ने की घोषणा की है साथ साथ ही देश के कई महानगरों और दुबई की यात्रा दरभंग से कनेक्ट शुरू करने की कवायद की है !
स्पाइस जेट कंपनी की ओर से बताया गया है कि दरभंगा से दिल्ली मुंबई बैंगलोर के लिए फ्लाईट चल रही है और इस के साथ अब दिल्ली मुंबई बैंगलोर होते हुए अहमदाबाद , देहरादून ,अमृतसर, गोवाहटी, मैंगलोर, जयपुर, चेन्नई, पुणे, सूरत, उदयपुर के अलावा दुबई जाने के लिए भी दरभंगा के यात्री कर सकेंगे स्पाइस जेट ने टिकट बुकिंग की घोषणा कर दी है और कंपनी ने यात्रियों के लिए हेलपलाइन नंबर भी जारी कर दिए है !