
लकडॉउन के फायदा उठाकर जीजा ने साली को लेकर हुआ फरार
लकडॉउन के फायदा उठाकर जीजा ने साली को लेकर हुआ फरार !
लकडॉउन के चलते जीजा ने अपने ही 17 साल की नाबालिक साली को लेकर फरार हो गया वह 2 महीना से अपनी ससुराल टीका हुआ था !
आपको बता दें की एक ऐसी घटना सामने आया है जो की सब को चौंका दिया है दरअसल एक जीजा ने अपने ही नाबालिक 17 साल की साली को लेकर ससुराल से फरार हो गया है क्योंकि वह लड़का लकडॉउन के चलते घर जमाई बन कर रह रहा था
जब जीजा और साली के बीच नजदीकियां बढ़ा तो सास और पत्नी ने उसे बहुत समझाया लेकिन जीजा ने उनलोगो को कहा ये तो बहन के समान है लेकिन बाद में उसी साली को लेकर फरार हो गया बाद में जब पुलिस ने लड़की को बरामद किया और साली घर गई तो कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है !
यह मामला विदिशा जिले के नटेरन पमारिया गांव का है मिली जानकारी के अनुसार पमरिया गांव के रहने वाली रिंकी की शादी 5 वर्ष पहले भोपाल गौतम नगर के रहने वाले ब्रजेश अहीरवाल से हुई थी जिससे दो बच्चे भी है लॉकडॉउन में आर्थिक तंगी के कारण रिंकी अपने ससुराल में ही रहती थी ब्रजेश एक ड्राईवर है ससुराल में रहने से साली के साथ प्रेम संबंध बन गए थे