
बिहार : शादी समारोह में अब 100 से ज्यादा लोग होंगे शामिल और रोड़ पर भी बजेगा बैंड बाजा,
बिहार : शादी समारोह में अब 100 से ज्यादा 150 लोग होंगे शामिल और रोड़ पर भी बजेगा बैंड बाजा, आदेश जारी !
अब बिहार में हर शादी समारोह में 100 से ज्यादा अब 150 आदमी शामिल हो सकते है बैंड पर लगी रोक को भी हटा लिया गया है !
बिहार प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता के बैठक में यह निर्णय लिया गया है और सभी जिलाधकारियों को गाइडलाइंस संबंधित भेज दिया गया है इससे पहले बिहार सरकार ने बढ़ते कोरोना के रोकथाम को देखते हुए एक समय सीमा निर्धारित की थी जिसे बारातियों और बैंड बाजा का भीड़ नहीं लगेगा शादी विवाह में 100 से ज्यादा आदमी शामिल नहीं होंगे !
अब वहीं श्राद्ध कर्म में 25 लोगों को अनुमति मिली है शादी विवाह श्राद्ध में मास्क लगाना अनिवार्य है साथ में सेनेटाइजर भी रखना जरूरी होगा कोई भी बीमारी के लक्षण वाले समारोह में शामिल नहीं होंगे यह आदेश 3 दिसंबर तक प्रभावी होगा !