
अब महंगा होगा ऑनलाईन पैसा भेजना गूगल पे, पेटीएम, पे फोन पेमेंट पर देना होगा चार्ज
अब महंगा होगा ऑनलाईन पैसा भेजना गूगल पे, पेटीएम, पे फोन पेमेंट पर देना होगा चार्ज !
आपको बता दूं की गूगल पे, पेटीम, और पे फोन से ऑनलाईन पैसा ट्रांसफर करने पर अब चार्ज देना होगा upi से पैसा ट्रांसफर करने वाले यूजर कृपया ध्यान दे आपको 1 जनवरी से गूगल पे, पे फोन, और अमेजन कि सर्विस यूज करने पर चार्ज देना होगा !
दरअसल बात करे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 1 जनवरी से थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर की ओर से चलाई जाने वाली upi पेमेंट सर्विस पर अतिरिक्त चार्ज लगाने का फैसला किया है !
एनपीसीआई ने 1 जनवरी 2021 से इंडिया में थर्ड पार्टी upi पेमेंट पर 30 पर्सेंट का कैप लगाने का घोषणा किया है जिसके बाद यूजर को उपयोग करना महंगा पड़ सकता है !
लेकिन बात करे तो एनपीसीआई के फैसला के असर paytm पर नहीं पड़ेगा बाकी पे जैसा उपभोक्ता पर इसका असर जरूर पड़ेगा हालांकि कोई भी upi कंपनी ने इस पर कोई बात नहीं किया है !
आखिर ये फैसला क्यो लिया गया एनसीपीआई के ये फैसला upi पेमेंट पर भविष्य में थर्ड पार्टी के एकाधिकार रोकने के लिए किया गया है इससे यूजर को सस्ता सेवा मिल रहा था !