
विधायक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल के विकास के लिए की बड़ी मांग
विधायक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल के विकास के लिए की बड़ी मांग !
आपको बता दें की बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे से मुलाकात कर माइक्रोवेव टॉवर से बटा चौक के एनएच 28 मेन रोड का अतिशीघ्र कार्य निर्माण को करने एवं रक्सौल अनुमंडल सरकारी अस्पताल में बन रहे 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड बनने की निर्माण स्वीकृति प्रदान करने की आग्रह की है जिसे मंत्री श्री मंगल पांडे ने जल्द से जल्द कार्य कराने का आश्वासन दिया है !
क्योंकि पिछले दिनों ही विधायक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल अनुमंडल के सरकारी परिसर में बन रहे अस्पताल का निरीक्षण किया था और चिकित्सा पदाधकारी और अन्य के साथ बैठक कर 100 बेड बनाने के लिए पहल का आश्वासन दिया था !
बीजेपी विधायक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा की ये पहल से रक्सौल के जानता में खुशी का माहौल है !