
SBI ने किया बड़ा अलर्ट सर्च कर बैंक के साइट पर न करें विजिट
SBI ने किया बड़ा अलर्ट सर्च कर बैंक के साइट पर न करें विजिट !
आपको बता दें कि एसबीआई ने अपने ग्राहकों को बहुत बड़ा अलर्ट जारी किया है क्योंकि देश में बैंकिंग फ्रॉड के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहा है ये फ्रॉड लोग नए तरीकों से अपने जाल में फंसाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं !
इस तरह फ्रॉड से बचने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को हमेशा अलर्ट करता रहता हैं क्योंकि कुछ बैंक के यूजर गूगल पर किसी भी जानकारी के लिए सहारा लेते हैं और जो रिजल्ट नजर आते हैं उस पर विश्वास कर लेते है एसबीआई ने कहा है सर्च रिजल्ट सही परिणाम दे ये जरूरी नहीं है ऐसे स्थिति में अपने ग्राहकों को बचाने के लिए बैंक ने कुछ हेल्प लाइन नंबर और वेबसाईट जारी किए है !
एसबीआई ने एक ट्वीट जारी कर अपने करोड़ों ग्राहकों से अलर्ट रहने की अपील की है !
कुछ लोग है जो गूगल पर सर्च कर के गलत साइट पर चल जाते हैं जो परिणाम बहुत बुरा होता है आगे एसबीआई ने कहा है बैंक कोई भी जानकारी संबंधी अपडेट के लिए https://bank.sbi वेबसाईट पर ही जाए एसबीआई बैंक से पूरी जानकारी मिल जाएगी !
कई बार ग्राहक ने गूगल पर सर्च कर के कस्टमर केयर का भी नंबर जानने की कोशिश करते हैं इसको लेकर भी एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए नंबर जारी किया है जो की आप इस ऑफिशियल नंबर पर फोन कर बैंक संबंधी बात कर सकते हैं, 1800112211, 18004253800, 08026599990,