
नेपाल में राजतंत्र व हिंदू राष्ट्र को लेकर देशव्यापी आंदोलन !
नेपाल में राजतंत्र व हिंदू राष्ट्र को लेकर देशव्यापी आंदोलन !
आपको बता दूं कि नेपाल में गणतंत्र को उखाड़ फेकने के लिए पूरे नेपाल में राजनेताओं से लेकर आम जनता का भारी प्रदर्शन हो रहा है !
एक तरफ देखा जाए तो जहा भारत में किसान आंदोलन चर्चा के विषय बना हुआ है वहीं पड़ोसी देश नेपाल में एक बहुत ही बड़ा देश व्यापी आंदोलन चल रहा है जिससे नेपाल के ओली सरकार काफी सकते में हैं कभी भी किसी भी समय नेपाल में बहुत बड़ा कुछ हो सकता है !
भारत के पड़ोसी देश नेपाल अभी काफी संकट के स्तिथि से गुजर रहा है कुछ दिन पहले ही जहां नेपाल के ओली सरकार चीन के पक्ष में खड़ा था अब वही उसका भी जड़ हिल गई है क्योंकि नेपाल के जानता ने ऐसा मांग कर दी है कि नेपाल सरकार के तोते उड़ गए हैं नेपाल के जानता ने सीधे तौर पर देश से लोकतंत्र खत्म कर के राजतंत्र के साथ हिंदू देश की मांग कर दिया है नेपाल के जानता की भारी भीड़ सड़क पर उतर कर राजा लाओ देश बचाओ के मांग को बुलंद कर दिया है !
नेपाल में हो रहे इस आंदोलन के चर्चा करे तो इस देश व्यापी जन आंदोलन नेपाल के राजधानी काठमांडू में नेपाल के राष्ट्रीय झंडा के साथ साथ नेपाल के प्रथम राजा पृथ्वीनारायण शाह के तस्वीर का बैनर व झाकी निकाल कर भारी भीड़ के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं ! नेपाल के जानता को कहना है जब तक यह मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा !
इस देशव्यापी आंदोलन से ओली सरकार काफी गंभीर सकते में हैं !