
ड्रेगन चीन को नेपाल से भारी झटका ?
ड्रेगन चीन को नेपाल से भारी झटका ?
आपको बता दूं की रक्सौल से लेकर नेपाल के राजधानी काठमांडू तक 136 किलोमीटर लंबा रेल नेटवर्क तैयार करेगी भारतीय रेल कंपनी !
रक्सौल काठमांड : नेपाल के पहाड़ी इलाकों की ट्रांसपोर्ट सिस्टम में पैठ बनाने को लेकर चीन को बड़ा झटका लगा है क्योंकि इसे भारत ने बाजी मार ली है
नेपाल ने काठमांडू से बिहार के रक्सौल रेल लाईन बिछाने का मंजूरी पास कर दी है 136 किलोमीटर लंबी यह रेल लाईन बिछाने की जिम्मेदारी भारत के कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सौंपी गई है !
देखा जाए तो इसमें खास बात यह है कि इस नेटवर्क का 42 किलोमीटर लंबी सेक्शन अंडरग्राउंड यानी भूमिगत होगा नेपाल के एक वेबसाइट ने दावा किया था चीन इस कोशिश में था कि वह तिब्बत से नेपाल तक रेल चलाएं इसके लिए चीन लंबे समय से बहुत कोशिश कर रहा था इसके लिए वह नेपाल सरकार से कई बार बात भी कर चुका है लेकिन चीन के इस कोशिश को नेपाल ने नाकाम कर दिया !