
खुशखबरी : अब बिहार में एक मिनट में बनेगा जन्म प्रमाण पत्र – पासपोर्ट पैन कार्ड की नई सुविधा शुरू ?
बिहार : जीपिओ अपना दायरा पूरी तरह से बढ़ा लिया है ग्रामीण और शहर में रहने वाले लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिलेगी बिहार डाक सर्किल 15 दिसंबर को जन सेवा केंद्र का उद्घाटन होगा जन सेवा केंद्र में जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र 100 से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध होगी !
जीपीओ अध्यक्ष रास बिहारी राम ने बताया है कि शिकायत केंद्र में ही जन सेवा केंद्र खुलेगा अभी फिलहाल एक काउंटर के सुविधा है जरूरत पड़ने से और और काउंटर बढ़ाया जाएगा इसमें कंप्यूटर स्केनर सामग्री रखा जा चुका है !
डिवीजन में 29 और बिहार भर में 267 जन सेवा केंद्र खुलेगा बिहार डाक घर के विभिन्न जिला में लोगो को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 267 जन सेवा केंद्र खुलेगा केंद्र खोलने के बाद लोगो को इधर उधर नहीं जाना पड़ेगा इसमें पैन कार्ड ,आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट सेवा, हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, लाइसेंस, जनधन योजना, पेंशन योजना, मतदाता कार्ड सुधार, लेबर कार्ड सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन, लोन आवेदन पत्र जमा करना, ईएमआई कलेक्शन, एनपीसी, बेरोजगारों का निबंधन, ई चालान, ई स्टाम्प, वाहन सेवा, जमीन के रसीद, व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी अब लोगों को झंझट से राहत मिलेगी !