
इंडिया में अब मनीऑर्डर यूग खत्म! Dakpay से कर सकते हैं ट्रांसफर
इंडिया में अब मनी ट्रांसफर को और आसान बना दिया गया है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने डाक विभाग के साथ मिलकर Dakpay एक्स लॉन्च किया है. इस ऐप के माध्यम सेे ग्राहकों लेनदेन करने में सुविधा प्राप्त होगी.
इस ऐप के माध्यम से सारेे पेंशनधारक IPPB द्वारा शुरू की गई DLC सेवा का लााभ भी उठा सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को संचार मंत्रालय के डाक विभाग के तहत स्थापित किया गया था. इसमें 100 फ़ीसदी हिस्सेदारी भारत सरकार की हैं।