
अब बिहार में बाइक के लिए मन पसंद नंबर लेना हुआ आसान ?
आपको बता दें कि अब बिहार में बाइक के लिए मन पसंद नंबर लेना सस्ता हो गया है फैंसी और मनपसंद नंबर लगाने का शौक रखने वाले को पाकेट ज्यादा ढीली नहीं करने पड़ेगी इसके लिए परिवहन विभाग ने मन पसंद नंबर लेने वाले के लिए शुल्क में भारी गिरावट की है !
इस बारे में बताते हुए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब बाइकों में 0101, 0100, 0012, 1234, मन पसंद नंबर के लिए आधार शुल्क के लिए 20 हजार रुपया कम लगेगा पहले मनचाहा नंबर के लिए 35 हजार रुपया देने पड़ते थे लेकिन अब इसे घटा कर 15 हजार रुपया कर दिया गया है !
वहीं 0121, 0123, 0152, आदि मनपसंद नंबर के लिए पहले 16 हजार रुपए देने पड़ते थे जिसे घटा कर अब 10 हजार रूपए कर दिया गया है कई ऐसे लोग हैं जो कि अपने जन्म तिथि , शादी के सालगिरह, ज्योतिष, अड नंबर सहित कई तरीके के मनचाहा नंबर लेना चाहते हैं जो कि अब आप इसके लिए ऑनलाईन अप्लाई कर सकते हैं !
परिवहन विभाग के वेबसाईट पर लिंक दिया गया है यहां जाकर मनचाहा नंबर के लिए ऑनलाईन अप्लाई किया जा सकता है इसके लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा अगर एक जिले में पसंद का नंबर नहीं है तो दूसरे जिलों में भी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है अगर कोई एक नम्बर के लिए दो दावेदार आवेदन करते हैं तो उस हालात में बोली लगेगी