
ठंडी बढ़ती जा रही है, साथ में कोहरे भी लोगों को हो रही है परेशानी?
ठंडी इतनी बढ़ गई है लोगों ने अपने अपने घर में अपने बच्चों के साथ रह रहे हैं जो मजदूर अपने घर से प्रतिदिन गांव के नजदीकी शहर में कमाने जातेे हैं,
और अपने बच्चों को पालने के लिए इतनी कड़क ठंड का सामना कर रहे हैं!
रास्तेे में जहां भी आग दिखई देता है, वहीं पर रुक कर लोग थोड़ा अपना हाथ सेकने लगते हैं, और इस ठंड में अपनेेे परिवार के पालन पोषण करने में इतनी कोहरे और ठंड का सामना कर रहे हैं।
एक ठंडी तो हैै ही लेकिन कोहरेे काफी बढ़़ गए हैं, और ठंडी से बचने के लिए मजदूरों नेेे रास्ते में पुआल जलाकर अपने पैरों और हाथों को ठंड से बचाते हैं।
धूप भी निकलेगी लेकिन पछिया हवा केे कारण काफी ठंड बढ़ती नजर आ रही रही है।
इस कड़क ठंड में लोगों हो रही परेशानी और अपनेे परिवार केे पोषण पालन के लिए वह खुद इतनी ठंड है से लड़ रहे हैं । और ठंडी से बचने के लिए,
ठंड से बचने के लिए :
सब किसी को अवगत कराया जाता है कि ठंडी काफी बढ़ चुकी है ऊनी वस्त्र पहन कर आए और ठंडी से बचकर रहे और अपनेेे बच्चों को ख्याल रखें और उनको गरम गरम कपड़े पहनाकर रखें!