
किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का राशि स्थानांतरण किया गया।
बिहारी खबर रक्सौल: माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के द्वारा आज किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि स्थानांतरण किया गया।
जिसका जीवंत लाईव प्रसारण कार्यक्रम का उद्घघाटन रक्सौल क्षेत्र संख्या-1 के जिला पार्षद इन्द्रासन कुमार एवं रक्सौल प्रखंड प्रमुख और रक्सौल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारीर, प्रखण्ड संख्यिकी पर्यवक्षण एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ सामूहिक रूप से किया गया !कार्यक्रम उद्घघाटन के बाद ,किसान भाइयों को स्वागत किया गया।स्वागत के क्रम में, रक्सौल प्रखण्ड में आलू की खेती करने वाले किसानों में सम्मान पाने वाले, नोनेयाडिह के किसान श्री जयमंगल पटेल का स्वागत किया गया। सबसे बुजुर्ग किसान श्री भोला पटेल,सिहोरवा का दिनेश दुबे, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक रक्सौल के द्वारा किया गया।
माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार जिवंत लाइव प्रसारण ,कार्यक्रम में रक्सौल प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष चंचल राय,संजय सिंह व किसान श्री विनोद महतो,बिन्दा महतो, ददन साह,मोतिलाल पटेल, लाल किशोर, नगीना सिंह, रामचंद्र पासवान, दारा पटेल मुकुंद पटेल समेत सैकड़ों किसान भाई बंधु उपस्थित हुए। : रक्सौल क्षेत्र संख्या 1 के जिला पार्षद इंद्रासन कुमार ने जानकारी दिये !