
कुष्ट रोगियों की सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले महान समाजसेवी बाबा आमटे की आज जयंती ?
आपको बता दें कि जिन कुष्ठ रोगियों को भारतीय समाज में अछूत की निगाहों से देखा जाता है उन्हें दिल से लगाने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी बाबा आमटे जी की आज जयंती है
उन्होंने अपने आप आजीवन ‘नर सेवा- नारायण सेवा’ के भाव को चरितार्थ किया।उनका जीवन हम सब के लिए एक आदर्श है ।