
आज से रक्सौल – दरभंगा वाया सीतामढ़ी होते हुए चलेगी एक जोड़ी ट्रेन ?
आपको बता दें कि लॉकडॉउन के चलते बहुत दिन से पैसेंजर ट्रेन का परिचालन ठप हो गया था लेकिन आज से रक्सौल दरभंगा रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी ट्रेन !
रेलवे प्रशासन ने सवारी गाड़ी परिचालन को हरी झंडी दे दी है गाड़ी नम्बर 05210 रक्सौल रेलवे स्टेशन से सुबह 10 :20 में वाया बैरगनिया, 11:35 में सीतामढ़ी, 12:25 में जनकपुर रोड़ 13:40 में होते हुए दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी !
बात करे तो यही ट्रेन 05217 बनकर दरभंगा से शाम को 18:35 में रक्सौल के लिए जनकपुर रोड़ 19:49, सीतामढ़ी 20:22 बैरगनिया 21:15 में होते हुए रात्रि के 23 :25 में रक्सौल पहुंचेगी !
आदि गाडियों की परिचालन आज से सुरु हो गया है तथा इन गाड़ियों में यात्रा करने के लिए आनरक्षित यात्रा टिकट स्टेशन स्थित टिकट खिड़की अथवा यूटीएस ऑनलाईन मोबाईल ऐप से लिया जा सकता है !
ध्यान रहे यात्रा के समय में कोविड 19 के संबंध में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिया गया जारी निर्देश का पालन करना अनिवार्य है !
इसकी जानकारी समस्तीपुर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने एक रिलीज जारी कर के बताया है
रिपोर्ट : संदीप कुमार