
जिला पार्षद की पहल से भेलाही से रक्सौल घोडासहन कैनाल नहर रोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ।
बिहारी खबर रक्सौल: जिला पार्षद की पहल से भेलाही से रक्सौल घोडासहन कैनाल नहर रोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ।
रक्सौल प्रखंड के भेलाही नहर चौक से रक्सौल जाने वाली घोडासहन कैनाल नहर रोड जो बन रही थी।
उसे लेबलिंग कर के छोड़ दिया गया था। जो और खराब हो गया था। और नहर रोड का निर्माण कार्य को स्थगित कर दिया गया था।
जिसे लेकर पिछले दिनों से दिनांक 22/12/2020 को जिला पार्षद कार्यालय मोतिहारी में सामान्य स्थायी समिति की बैठक में रक्सौल क्षेत्र संख्या-1 के जिला पार्षद इन्द्रासन कुमार द्वारा R.C.D के अधिकारीगण से इस रोड का निर्माण कार्य को जल्दी शुरू करवाने के लिए वार्तालाप हुई थी ।
तो R.C.D विभाग के अधिकारीगण द्वारा एक सप्ताह के अन्दर काम चालू करने का आश्वासन मिला था जो आज से भेलाही नहर चौक से रक्सौल जाने वाली घोडासहन कैनाल नहर रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है इस कार्य को लेकर क्षेत्र के सभी नागरिकों मे हर्ष की बात है।।
- रक्सौल क्षेत्र संख्या 1 के जिला पार्षद इंद्रासन कुमार:
जिला पार्षद इंद्रासन कुमार का सराहनीय कार्य है और वह जनता के लिए जनता के हक के लिए जनता के दुख सुख के लिए हर जगह उपस्थित रहते हैं। जिला पार्षद इंद्रासन कुमार कहते हैं जनता हमें चुनती है। कि जनता के दुख सुख में साथ दें और जो रोड है रक्सौल क्षेत्र संख्या 1 पूरी जनता का आवागमन रहता है। और बरसात के मौसम में कीचडो का सामना करना पड़ता है।
- हालांकि अब बरसात का मौसम आने वाला है इसीलिए इंद्रासन कुमार ने कहा की अति आवश्यकता है। इसे रोड का कार्य शुरू करवाना और मेरा कर्तव्य बनता है। रक्सौल क्षेत्र संख्या 1 के जिला परिषद होने के नाते कि मैं इस रोड का कार्य शुरू करवाएं और अधिकारीगण से वार्तालाप की और आज कार्य शुरू हो गया।