
मोतिहारी छतौनी चौक पर सिक्स लेन सड़क बनेगी, लगेंगे पिलर।
बिहारी खबर/मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए छतौनी चौक पर सड़कों का सिक्स लेन तैयार कराया जाएगा।
उन्होंने शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु अधिकारियों को पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सड़क चौड़ीकरण के साथ डिवाइडर के निर्माण का निर्देश दिया।
जिससे किसी भी प्रकार की शहरवासी सहित अन्य व्यक्तियों को परेशानी नहीं हो सके।
वे शनिवार को डीआरडीए में शहर के सौंदर्यीकरण व जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
जिला पदाधिकारी ने अतिक्रमण मुक्त कराए गए सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन पर पिलरिग करने का भी निर्देश दिया।
उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को आरसीडी के अभियंता को पिलरिग करने में आवश्यक सहयोग करने को निर्देशित किया है।