
बिहार में 615 इंटर कॉलेज और प्लस टू को मान्यता केबिनेट मीटिंग में अनुदान कि मंजूरी ?
आप को बता दूं कि बिहार स्कूल परीक्षा समिति से मान्यता प्राप्त बिहार के इंटर कॉलेज और 16 हाई स्कूलों को अनुदान मिलने का रास्ता साफ हो गया है बिहार के मान्यता प्राप्त कॉलेज और प्लस टू को एक वर्ष में सरकार के निर्धारित को माप दंड पूरे करने होंगे इसके बाद ही 2014-16 से बकाया राशि का अनुदान मिल सकेगी 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई हैं बैठक में 11 अन्य को प्रस्ताव भी स्वीकृत किए गए हैं !
बिहार केबिनेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार विद्यायल परीक्षा समिति ने 615 इंटर कॉलेज और प्लस टू को मान्यता प्रदान की है इस सब कॉलेज की मान्यता प्राप्त अवधि जुलाई महीने में ही समाप्त हो गई है नय सिरे से मान्यता प्राप्त करने के लिए इन्हे 31 दिसंबर 2020 तक का समय दिया गया था मान्यता प्राप्त के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कुछ आवश्यक साक्ष्य देने होते हैं सूत्रों के अनुसार तकरीबन 490 इंटर कॉलेज और प्लस टू स्कूलों ने बिहार बोर्ड को अवश्यक साक्ष्य सौंपे हैं
सरकार का कहना है की किसी भी इंटर कॉलेज और हाई स्कूल के अनुदान बाधित न हो इसके लिए मानदंड पूरा करने के लिए 31 दिसंबर 2021 तक कर दिया है माप दंड पूरा करते ही सभी 615 इंटर कॉलेज और हाई स्कूल को 2014-16 से अनुदान की राशि मिल सकेगी !