
नए साल 2021 में बंद रहेंगे शहर के पार्क होटलों पर कसा शिकंजा ?
आपको बता दें कि गृह विभाग के ताजा निर्देश आलोक में साल के अंतिम दिन और नया साल के पहले सामूहिक जसन मानने पर रोक लगा दी गई है इसके मद्देनजर एसडीओ पूर्वी डाक्टर कुंदन कुमार ने नगर आयुक्त से शहर के सभी पर्को को बंद रखने को कहा है सभी होटल में भी सामूहिक जश्र न पर प्रतिबंध रहेगा इस निर्देश से नया साल के जश्न मनाने वाले को झटका लगा है !
गृह विभाग और गृह मंत्रालय ने कोरोना को लेकर जारी पूर्व गाइडलाइंस को अभी तक प्रभावी रखा है इसको को देखते हुए जिले में भी महत्पूर्ण निर्णय लिए गए हैं एसडीओ पूर्वी ने बताया एक जगह पर 150 से अधिक लोगों को जुटने पर प्रतिबंध है आदि पार्क को खोला भी जाता है तो स्वाभाविक रूप से 150 से ज्यादा लोग हो जाएंगे कोरोना के खतरे को दिखते हुए यह निर्णय लेना जोखिम भरा है इसलिए पार्क को खोलना उचित नहीं है होटलों में भी सामूहिक आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा ! साल की विदाई के लिए या नए साल के स्वागत के लिए किसी तरह का सामूहिक आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है !