
करंट लगने से वृद्ध, की मौत मोहल्ले में सन्नाटा।
बिहारी खबर/रुनीसैदपुर: आए दिन घटनाएं होती रहती है। ऐसा ही एक मामला रुनीसैदपुर का है, अपने पशुओं को चारा खिलाने के लिए बांस केे पत्ता तोड़ने गए। एक व्यक्ति को करंट लग गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

उनकी पशुओं से चारा आब कौन खिलाएगा, जब मोहल्ले वालों को पता चला, कि हनुमान नगर निवासी कपल साह जी को बांस के पत्ते तोड़ने के दौरान बिजली की तार से करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई आस पड़ोस में सन्नाटा छा गया।
लोग इकट्ठे होने लगे और सारे लोग यह एक दुःखद समाचार हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे उनके परिवार को ऐसेे साहस शक्ति दे।