
देश एक बार फिर चंपारण जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है : राहुल गांधी
आप को बता दें कि राहुल गांधी फिलहाल अभी विदेश दौरे पर है लेकिन उन्होंने किसानों को लेकर अंग्रेजो का चंपारण शासन काल को ट्विटर वार किया है सीधा सीधा राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है |
देश एक बार फिर चंपारन जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है।
तब अंग्रेज कम्पनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कम्पनी बहादुर हैं।
लेकिन आंदोलन का हर एक किसान-मज़दूर सत्याग्रही है जो अपना अधिकार लेकर ही रहेगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 3, 2021