
ब्रेकिंग न्यूज़: ट्रैक्टर पलटने से बाइक सवार बाल-बाल बचा
बिहारीखबर/रक्सौल: अभी अभी ब्रेकिंग न्यूज़ हम लोग हमेशा देखते आ रहा है ओवरलोडिंग से खतरा का संका बना रहता है।
आए दिन ओवरलोडिंग के कारण कोई ना कोई घटना होती रहती है।
उसी तरह एक घटना रक्सौल के कौड़िहार से भेलाई जाने वाली सुगौली ढाला का है, जो आज सुबह रेलवे ट्रैक के पास बाइक सवार पानी पीने के लिए गया।
उसी वक्त गना से लदा ट्रैक्टर सुगौली जाने वाली रेलवे ट्रैक के पास कोडिहार चौक से भेलाई जाने वाली नहर रोड जो रेलवे ट्रैक आता है। उसी जगह बाइक खड़ी थी। बाइक के ऊपर से गंना लदा ट्रैक्टर पलट गया। जिससे बाइक सवार बाल बाल बच गए।
शुक्र करिए कि आज शुक्रवार को बाइक सवार बाइक पर नहीं थे नहीं तो कुछ भी हो सकता था। घटना आज सुबह शुक्रवार का है।