
अरेराज: चोरों ने उड़ाई डाटा ऑपरेटर की बाइक
बिहारी खबर/अरेराज: आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बाइक चोरी का अरेराज FCI गोदाम के सामने से चोरों ने सुपर स्प्लेंडर बाइक डाटा ऑपरेटर विकास कुमार भारती का बाइक उड़ा ली बाइक का नंबर है। BR 22 AD 5087 उन्होंने बाइक 19 मार्च 2018 को हीरो शोरूम से खरीदें थे।

हला कि एफ. आई. आर. दर्ज करा दी है उन्होंने 19 घंटे हो गए लेकिन अभी तक बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। बाइक का कलर है ब्लैक/काला चोरी का सूचना बाइक मालिक विकास कुमार भारती का भाई चंदन कुमार भारती ने इसकी सूचना दी :बिहारी खबर न्यूज़ को
बाइक मालिक मोबाइल नंबर:- +91 8084804040, +91 9525781900
रिपोर्ट:- अशोक यादव