
पटना में छात्र का बरामद, ट्यूशन जाने के दौरान नेपाल के बीरगंज से हुआ था। अपहरण
बिहारीखबर/पटना: नेपाल के अपहरण दो नाबालिक छात्रों का पुलिस ने बरामद कर लिया. नेपाल हो या इंडिया लूटपाट चोरी अपहरण हत्या जैसी अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। इन दोनों छात्रों को उस समय अगवा कर लिया गया जब वह ट्यूशन/कोचिंग के लिए जा रहे थे.

पटना में दोनों छात्र अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर भाग खड़े हुए अपहरणकर्ता छात्रों को भागते देख कर आनन-फानन में अपना पिक अप बैन लेकर फरार हो गए. पुलिस जांच में जुटी है सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.
ताकि पिकअप बैंन का पाता चल सके. जक्कनपुर पुलिस कि माने तो इस मामले में नेपाल के बीरगंज पुलिस को सूचना दी गई है, और वहां की पुलिस परिजनों के साथ पटना के लिए निकल चुकी है. अपहरण छात्र के एक रिश्तेदार थाने पहुंच चुके हैं।
परिजनों को माने तो बच्चों गायब होने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हलांकि, छात्रों का अपहरण के मामले में परिवार किसी भी सदस्य को कोई भी फोन कॉल या फिरौती होती नहीं मिला था।
इन दोनों छात्रों में एक के पिता होटल कारोबारी है, जबकि दूसरे के पिता निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. दोनों बच्चे हो जिसमें पुलिस के पास पहुंचे उस समय नशे की हालत में थे. इन बच्चों को माने तो उन्हें नशीला पदार्थ सुघाया गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे नेपाल के बिरगांज के रहने वाले हैं।
दोनों एक साथ ट्यूशन पढ़ते थे साइकिल से जब ट्यूशन के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया था. हालांकि अभी वह सुरक्षित है और पुलिस के पास है परिवार को पहुंचते हैं शौप दिया जाएगा।
न्यूज रिपोर्ट : अशोक यादव