BREKING NEWS: नेपाल भारत इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक
बिहारीखबर/सीतामढ़ी: लैंड पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया,गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सीतामढ़ी के भिट्ठा मोड़ (भारत नेपाल सीमा) में, निर्मित किये जाने वाले इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक आयोजित की गई,
जिसमे पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरीय अधिकारी एवम लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में निर्माण कार्य की विभिन्न तकनीकी एवम अन्य पहलुओं की समीक्षा की गई एवम अबतक की प्रगति के सबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिलारी ने अपर समाहर्ता सहित संबधित पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को लेकर सभी प्रकार के आवश्यक सहयोग करे ताकि ससमय निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार,एसडीपीओ पुपरी प्रमोद कुमार,एडीएम मुकेश कुमार,जिला भूअर्जन पदाधिकारी विश्वजीत हेनरी,डीसीएलआर पुपरी सहित लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी के अधिकारी शामिल थे।