दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में 23 मार्च को प्रस्तावित सीनेट की बैठक अब निर्धारित तिथि को नहीं होगी. कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने बताया है कि नयी तिथि नौ अप्रैल को स्वीकृत करने से संबंधित प्रस्ताव राजभवन भेजा जा रहा है. वहां से जैसा निर्देश प्राप्त होगा, उसी के अनुरूप बैठक होगी. तिथि परिवर्तन के बावत कुलसचिव ने बताया कि विधानमंडल का सत्र संचालित रहने के कारण परिवर्तन का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. सदन के कुछ सदस्य, यहां सीनेट सदस्य भी हैं. उन्हीं सदस्यों के आग्रह पर तिथि परिवर्तन का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. कहा कि वैसे विवि सीनेट की बैठक की तैयारी पूरी हो चुकी है. हालांकि चर्चा है कि विवि ने बैठक आयोजन की तैयारी पूरी नहीं की है. बैठक से संबंधित सूचना भी अभी तक सभी सदस्यों को नहीं भेजी जा सकी है. सीनेट की बैठक से पूर्व सिंडिकेट की पांच बैठक भी नहीं हो सकी है. इन्हीं सारी बातों को ध्यान में रखते हुए तिथि बढाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. बता दें कि विवि के प्रस्ताव के आलोक में ही कुलाधिपति ने 23 मार्च को दरबार हाल में सीनेट (बजट) की 48वीं बैठक आयोजित करने का आदेश दिया था. साथ ही इसकी अध्यक्षता के लिए कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय को अधिकृत करने की अनुमति दी थी. राजभवन की ओर से इससे संबंधित पत्र 11 मार्च को ही कुलाधिपति के अपर सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने विवि को भेजा था.
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में 23 मार्च को प्रस्तावित सीनेट की बैठक अब निर्धारित तिथि को नहीं होगी.
