शिवपुरी।
नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर पाना निवासी एक महिला बीते दिनों से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, नीतू विश्वकर्मा (उम्र लगभग 30 वर्ष) दिनांक 31 जुलाई 2025 की रात करीब 2:30 बजे अचानक अपने घर से बिना बताए कहीं चली गईं। परिजनों का कहना है कि उस समय उन्होंने सफेद रंग की साड़ी और मोटे कपड़े का आज़ पहन रखा था।
काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिवार का कहना है कि लापता होने के समय नीतू अपने साथ कुछ गहने भी पहने थीं।
महिला के पति मुंशी विश्वकर्मा का आरोप है कि उनकी पत्नी को गोलू पंडित और राहुल विश्वकर्मा ने किडनैप किया है। उनका कहना है कि नीतू ने 79855 55833 नंबर से फोन कर बताया कि उसे जबरन महाराष्ट्र किसी कंपनी में ले जाया गया है। कॉल के दौरान नीतू रो रही थी, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। परिजनों ने पुलिस से नंबर की लोकेशन ट्रेस कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
गुमशुदा महिला का विवरण:
नाम: नीतू विश्वकर्मा
उम्र: लगभग 30 वर्ष
कद: मध्यम
रंग: गोरा
शरीर: दोहरे बदन की
परिधान: सफेद साड़ी
परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस महिला के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत नरवर थाना या नजदीकी पुलिस चौकी से संपर्क करें।