खगड़िया (बिहार)।
जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत मरैया बाज़ार, दुर्गा मंदिर के बगल में महावीर गली के सामने सड़क पर गंदगी की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है। स्थानीय निवासी गौरव कुमार और आसपास के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में कई दिनों से सड़क पर कचरे और गंदगी का ढेर जमा है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गली और सड़क पर फैली गंदगी के कारण न केवल दुर्गंध फैल रही है बल्कि मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप भी बढ़ गया है। इससे डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। लोगों का कहना है कि दुर्गा मंदिर जैसे पवित्र स्थल के पास इस तरह की स्थिति होना बेहद दुखद है।
स्थानीय नागरिकों ने नगर प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। दुकानदारों का कहना है कि कचरे और गंदगी के कारण ग्राहकों का आना-जाना भी प्रभावित हो रहा है।
गौरव कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सफाई अभियान चलाकर सड़क को कचरे से मुक्त कराया जाए और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अन्यथा स्थानीय लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
