13.9 C
Munich
Tuesday, October 14, 2025

पटना में मेट्रो का सफल ट्रायल, एलिवेटेड ट्रैक पर दौड़ी ट्रेन, जानें पीएम मोदी कब तक करेंगे उद्घाटन

Must read

बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का सफल ट्रायल हो गया है। मेट्रो ट्रेन एलिवेटेड ट्रैक पर दौड़ी है। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही पटना मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं।

बिहार की राजधानी पटना में भी अब जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ने जा रही है। लंबे समय से जिस मेट्रो ट्रेन का लोगों को इंतजार था वो अब पूरा होने जा रहा है। पटना मेट्रो ट्रेन पहली बार डिपो से बाहर निकली। एलिवेटेड ट्रैक पर ट्रायल रन किया गया। ये ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा। करीब साढ़े चार किलोमीटर के दायरे में मेट्रो की रैक तीन स्टेशनों आईएसबीटी, जीरो माईल और भूतनाथ से गुजरी।

पूजा-अर्चना हुई, नारियल फोड़ा गया
पटना में मेट्रो का आईएसबीटी (पाटलिपुत्र बस टर्मिनल) से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक ट्रायल हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर स्पीड कम रखी गई थी। ट्रायल के पूर्व पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसीएल) के अधिकारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की। नारियल फोड़ा। इसके बाद डिपो से मेट्रो पटना शहर की ओर निकली। ट्रायल में मेट्रो के तीन मुख्य हिस्सों की जांच की गई।

मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार इस परीक्षण के दौरान, रोलिंग स्टॉक (आरएस) फिटनेस- पटरियों पर मेट्रो ट्रेन के प्रदर्शन और सुरक्षा का आकलन, ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन) सिस्टम मेट्रो को शक्ति प्रदान करने वाली विद्युत प्रणालियों का सत्यापन और ट्रैक फिटनेस-पटरियों की स्थिरता और समग्र सुरक्षा का परीक्षण किया गया।

कब तक होगा उद्घाटन?
जानकारी के मुताबिक, पटना में मेट्रो का आगे भी एलिवेटेड ट्रैक पर स्पीड को कम ज्यादा करते हुए ट्रायल जारी रहेगा। सुरक्षा मानकों को देखते हुए अलग-अलग सेगमेंट पर ट्रायल होगा। हर मानक पर खड़ा उतरने के बाद इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।

गेरुआ रंग में रंगा गया पटना मेट्रो
पटना मेट्रो को गेरुआ रंग में रंगा गया है। पहले जब मेट्रो को पटना लाया गया था, तब इसका रंग ब्लू और सिल्वर था, लेकिन अब पूरी तरह से इसका डिजाइन बदल दिया गया है। साथ ही पटना की सांस्कृतिक पहचान देने के लिए गोलघर, महात्मा बुद्ध और महावीर मंदिर सहित अन्य स्थलों की तस्वीरों डिब्बो पर लगायी गयी है।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article