12.7 C
Munich
Wednesday, October 15, 2025

मुंबई में iPhone 17 खरीदने के लिए लोगों के बीच हाथापाई, लगी लंबी कतारें, देखें Video

Must read

एप्पल ने आज 19 सितंबर से भारत में अपने iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री शुरू कर दी है। इस दौरान मुंबई के बीकेसी स्थित एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतारें देखी गई है।

भारत में Apple के iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग हो गई है। इस फोन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लॉन्च के मौके पर शुक्रवार 19 सितंबर को मुंबई के BKC जियो सेंटर स्थित Apple स्टोर के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कई लोग आपस में हाथापाई भी करने लगे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

लोगों के बीच हाथापाई
दरअसल, iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने के मौके पर मुंबई के BKC जियो सेंटर स्थित Apple स्टोर के बाहर भारी भीड़ जमा थी। इस दौरान भीड़ के बीच में कुछ लोगों के बीच हाथापाई हो गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा। लोगों के बीच हाथापाई का वीडियो भी सामने आया है।

नए iPhone के लिए भारी भीड़
iPhone 17 खरीदने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही कतार में लगी थी और कई लोग इस लैटेस्ट फोन को खरीदने के लिए रात भर इंतजार करते रहे। आपको बता दें कि एप्पल ने आज भारत में अपने iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। एक ग्राहक, अमन चौहान ने कहा, “मैंने iPhone 17PRO Max खरीदा है, एक 256GB का और दूसरा 1TB का है। मैं रात 12 बजे से लाइन में इंतज़ार कर रहा था और अब मुझे मिल गया है। इसमें नए फ़ीचर हैं। नारंगी रंग नया है।”

मुंबई के बीकेसी स्थित एप्पल स्टोर से फोन खरीदने आए एक ग्राहक, इरफान ने कहा, “मैं नारंगी रंग का iPhone 17 PRO Max खरीदने आया हूं। रात 8 बजे से इंतज़ार कर रहा हूं… इस बार कैमरा और बैटरी में बदलाव हैं, और लुक भी अलग है।” आपको बता दें कि दिल्ली के साकेत स्थित एप्पल स्टोर के बाहर भी लंबी कतारें देखी गईं। एप्पल ने आज यहां भी अपने आधिकारिक स्टोर में iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article