सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में करवाचौथ के मौके पर पति जहीर संग कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अबू धाबी की शेख जायद ग्रैंड मस्जिद में नजर आईं। इन तस्वीरों को लेकर अब सोनाक्षी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है, जिस पर एक्ट्रेस ने भी रिएक्ट किया है।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में अपने अपने एक नए ऐड वीडियो को लेकर चर्चा में रहे, जिसमें दोनों अबू धाबी की आइकॉनिक लोकेशन पर घूमते नजर आए। इसी वीडियो में दीपिका-रणवीर अबू धाबी की शेख जायद ग्रैंड मस्जिद में भी दिखाई दिए थे। इस दौरान दीपिका ने हिजाब पहना था, जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। अब इसी लोकेशन से सोनाक्षी सिन्हा ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ करवाचौथ के मौके पर ये तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों अबू धाबी की शेख जायद ग्रैंड मस्जिद में नजर आईं। सोनाक्षी-जहीर की इन तस्वीरों में सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ ऐसा नोटिस किया, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
सोनाक्षी ने करवाचौथ पर शेयर की थीं तस्वीरें
सोनाक्षी ने करवाचौथ पर पति जहीर इकबाल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह शेख जायद ग्रैंड मस्जिद में नजर आईं। इस दौरान सोनाक्षी ने सफेद और हरे रंग का प्रिंटे़ड को-ऑर्ड सेट पहना था और सिर पर हरे रंग का दुपट्टा ओढ़ा था। वहीं जहीर काले रंग की टी-शर्ट और हरे रंग के ट्राउजर में दिखाई दिए। पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘थोड़ा सा सुकून मिला, यहीं अबू धाबी में।’ इन फोटोज में नेटिजंस ने सोनाक्षी-जहीर को मस्जिद में जूते पहने देखकर उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया।
ट्रोल्स को सोनाक्षी का जवाब
एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए सोनाक्षी-जहीर को सीख दी कि मस्जिद में जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाते। इसके जवाब में एक्ट्रेस लिखती हैं- ‘इसीलिए हम जूतों के साथ अंदर नहीं गए। ध्यान से देखिए, हम मस्जिद के बाहर ही हैं। अंदर जाने से पहले उन्होंने हमें जूते उतारने के लिए जगह दिखाई थी और हमने जूते उतारकर वहां रख दिए थे। इतना तो हमें भी पता है। चलिए, अब आगे बढ़िए।’