12.1 C
Munich
Wednesday, October 15, 2025

मोहम्मद नबी ने ध्वस्त किया पाकिस्तानी बल्लेबाज का बड़ा कीर्तिमान, चौके और छक्कों की लाइन सी लगा दी

Must read

Mohammad Nabi record: अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में अर्धशतक लगाया है। उन्होंने पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का करीब 10 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की है।

Mohammad Nabi record in ODis: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त वनडे में जबरदस्त खेल दिखा रही है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहले खेली गई टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के सभी तीन मैच बांग्लादेश ने जीत लिए थे, लेकिन जब बात वनडे की आई तो बांग्लादेश का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है। इस बीच अफगानिस्तान के काफी पुराने खिलाड़ियों में शुमार मोहम्मद नबी ने एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहे ​मिस्बाह उल हक को पीछे किया है।

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 200 रनों से दी मात
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 200 रनों से भारी जीत हासिल की है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 293 रन बना दिए। इसके बाद जब बांग्लादेश की टीम इन रनों का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी तो केवल 27.1 ओवर में महज 93 रन बनाकर ही आउट हो गई। इस तरह से अफगानिस्तान ने 200 रनों के भारी अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।

इब्राहिम जादरान ने खेली 95 रनों की शानदार पारी
बांग्लादेश के इस बड़े स्कोर में वैसे तो इब्राहिम जादरान की पारी अहम रही। जिन्होंने 111 बॉल पर 95 रन बना दिए। हालांकि वे अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने सात चौकों के साथ साथ दो छक्के भी लगाए। लेकिन नीचे के क्रम में आकर मोहम्मद नबी ने एक तूफानी पारी खेली। उन्होंने केवल 37 बॉल प 62 रन बना दिए।

मोहम्मद नबी ने आखिरी में लगा दी चौके और छक्कों की लाइन
मोहम्मद नबी की शुरुआत को बहुत तेज नहीं रही, लेकिन जब ओवर खत्म होने लगे तो नबी ने विस्फोटक अंदाज में रन बना दिए। पहली 23 बॉल पर नबी महज 17 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन इसके बाद की 14 बॉल पर उन्होंने चौकों और छक्कों की लाइन सी लगा दी। मोहम्मद नबी ने अब स​बसे ज्यादा उम्र में वनडे अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम पहले नंबर पर लिखवा लिया है। यहां हम केवल आईसीसी की फुल मैंबर टीम की बात कर रहे हैं। इससे पहले इस पर पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का नाम था।

मिस्बाह उल हक का 10 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
मिस्बाह उल हक ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस वक्त वनडे में अर्धशतक लगाया था, जब उनकी उम्र 40 साल और 283 दिनों की थी। लेकिन मोहम्मद नबी ने जब 14 ​अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे अर्धशतक लगाया, तब नबी की उम्र 40 साल और 286 दिनों ​की थी। यहां फिर से याद दिला दें कि ये आंकड़े केवल फुल मैंबर टीमों के हैं, जहां पर मिस्बाह उल हक को पीछे छोड़कर मोहम्मद नबी पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article