जनपद शामली के ग्राम जसाला थाना कांधला निवासी मोहित पुत्र मामचन्द (जाति कश्यप) ने अपनी गर्भवती पत्नी तानिया के गायब होने को लेकर पुलिस अधीक्षक शामली से न्याय की गुहार लगाई है।
मोहित द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि वे मजदूरी के सिलसिले में ग्राम करेली, जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) में कोल्हू पर काम करने गए थे। इस दौरान उनकी गर्भवती पत्नी श्रीमती तानिया घर पर ही थीं।
मोहित के अनुसार, दिनांक 26 अक्टूबर 2025 की रात्रि लगभग 11 बजे उनकी पत्नी को दो युवक —
1️⃣ दीपक पुत्र नामालूम, निवासी ग्राम कालाआम (निकट मुर्गी फार्म, पानीपत) थाना चांदनीबाग, जिला पानीपत (हरियाणा),
2️⃣ अज्जू पुत्र नामालूम, निवासी ग्राम बरहेटा, जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)
— बहला-फुसलाकर भगा ले गए।
मोहित का कहना है कि दीपक इस घटना का मुख्य आरोपी है और उसकी पत्नी तानिया अपने साथ घर के जेवरात एवं ₹50,000 नकद (जो उनकी माता के ऑपरेशन हेतु रखे गए थे) भी ले गई है। तानिया का मोबाइल घटना के बाद से बंद है।
मोहित ने बताया कि 27 अक्टूबर की सुबह 8 बजे उनकी मां श्रीमती निर्मला और मौसा ओमवीर ने फोन पर सूचना दी कि तानिया घर से गायब है। इसके बाद वे तुरंत नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) से शामली पहुंचे और थाना कांधला में पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रार्थी का आरोप है कि आरोपी दीपक व अज्जू लगातार उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
मोहित ने पुलिस अधीक्षक शामली से मांग की है कि उनकी गर्भवती पत्नी तानिया को खोजकर सुरक्षित उनके सुपुर्द किया जाए, तथा आरोपी दीपक और अज्जू के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा की भी मांग की है।
📍स्थान: शामली
📅तारीख: 29 अक्टूबर 2025
📞प्रार्थी: मोहित पुत्र मामचन्द, निवासी ग्राम जसाला, थाना कांधला, जिला शामली (उ.प्र.)
📱मोबाइल नंबर:
