13.6 C
Munich
Thursday, November 13, 2025

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छाया टीम इंडिया का जादू, सेमीफाइनल में जीत को बताया चमत्कारिक

Must read

IND-W vs AUS-W: भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में रिकॉर्ड रन चेज करने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत का जादू ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी दिखाई दिया।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने एक ऐसी जीत हासिल की जो वर्ल्ड क्रिकेट के ऐतिहासिक जीत में शामिल हो गई। इस मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें कंगारू महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर्स में 338 रनों का स्कोर बनाया था। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये रन चेज बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला था, जिसमें जेमिमा रोड्रिग्ज ने 127 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ ऐतिहासिक जीत दिलाकर भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। भारतीय महिला टीम की इस ऐतिहासिक जीत का जादू ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी दिखाई दिया जिसमें उन्होंने इसे चमत्कारिक जीत करार दिया।

भारत ने सेमीफाइनल में हासिल की चमत्कारिक जीत
भारतीय महिला टीम ने जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 339 रनों का टारगेट हासिल किया तो उसी के साथ वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का पीछा करने वाली टीम बन गई। वहीं पुरुष और महिला वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में ये अभी तक का सबसे बड़ा रन चेज का भी रिकॉर्ड बन गया। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जहां अपनी टीम के खराब प्रदर्शन की आलोचना की तो वहीं भारतीय महिला टीम के बेहतरीन खेल की तारीफ भी की।

इसी में ऑस्ट्रेलिया की एबीसी न्यूज ने लिखा कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप से ऑस्ट्रेलिया बाहर, भारत ने सेमीफाइनल में चमत्कारिक जीत हासिल की। इसके अलावा चैनल नाइन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को इस हार का बड़ा कारण बताया जिसमें उन्होंने लिखा कि कप्तान की गलती से ऑस्ट्रेलियाई टीम का सफर वर्ल्ड कप में हुआ खत्म। द ऑस्ट्रेलियन की हेडलाइन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने लिखा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ शानदार बढ़त को गंवाया और सभी को निराश किया। द रोअर ने लिखा कि हमने अपने प्रदर्शन से खुद को निराश किया, जिसमें लिचफील्ड के बेहतरीन शतक के बावजूद भारत ने शानदार रन चेज किया और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से हुआ बाहर।

साउथ अफ्रीका से होगा फाइनल मुकाबला
महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में से कोई टीम फाइनल में अपनी जगह को पक्का नहीं कर पाई। ऐसे में ये तय है कि इस बार वर्ल्ड कप में नया चैंपियन मिलेगा, जिसमें भारतीय टीम का 2 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम से सामना होगा। अफ्रीकी महिला टीम ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को एकतरफा मात दी थी।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article