भारत और कनाडा के बीत रिश्तों में लगातार सुधर देखने को मिल रहा है। हाल ही में कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद ने भारत का दौरा किया था। अब अगले सप्ताह भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर कनाडा जाएंगे।
S Jaishankar Canada Visit: भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर अगले सप्ताह कनाडा की यात्रा पर जाएंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों में आए बदलाव को दर्शाती है। भारत और कनाडा के बीच हाल के दिनों में रिश्ते सुधरे हैं और इन्हें मजबूत करने की दिशा में जयशंकर की यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है। जयशंकर 11-12 नवंबर को ओंटारियो के नियाग्रा क्षेत्र में आयोजित होने वाली G7 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे।
कनाडा में होगी G7 की अहम बैठक
कनाडा इस वर्ष दूसरी बार G7 की मेजबानी कर रहा है, क्योंकि वह इस समय समूह की अध्यक्षता कर रहा है। कनाडा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह बैठक G7 मंत्रियों को वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने का अवसर देगी। इसमें सुरक्षा, समृद्धि और आर्थिक लचीलापन जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। भारत G7 का सदस्य नहीं है लेकिन 2019 में फ्रांस की ओर से की गई पहल के बाद से लगातार इन बैठकों में आमंत्रित देश के रूप में भाग लेता आ रहा है।
बदले हैं भारत और कनाडा के संबंध
जयशंकर की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देशों के बीच संबंध सुधारे हैं। पिछले महीने कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद ने नई दिल्ली का दौरा किया था। यह पिछले 2 वर्षों में किसी कनाडाई कैबिनेट मंत्री की पहली भारत यात्रा थी। अपनी यात्रा के दौरान आनंद ने जयशंकर और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से विस्तृत वार्ता की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी, जो किसी विदेशी मंत्री के लिए दुर्लभ अवसर माना जाता है। इस मुलाकात के बाद दोनों देशों ने ऊर्जा संवाद को फिर शुरू करने और संयुक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समिति के पुनर्गठन का ऐलान किया था।
क्यों बिगड़े थे भारत-कनाडा के बीच संबंध?
भारत-कनाडा संबंध 2023-24 में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए थे जब तत्कालीन कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि भारत के एजेंटों का संबंध खालिस्तान समर्थक और भारत द्वारा घोषित आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से है। नई दिल्ली ने इन आरोपों को बेतुका करार देते हुए सख्त प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीखी बयानबाजी, राजनयिकों की वापसी और संबंधों में ठहराव देखने को मिला था।
कनाडा में सत्ता बदलते ही बदला माहौल
2025 की शुरुआत में कनाडा में सत्ता परिवर्तन के साथ ही माहौल बदला। मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री पद संभालते ही चुनाव अभियान में किए वादे के अनुसार भारत के साथ रिश्ते सुधारने पर जोर दिया। मई 29 को जयशंकर और अनिता आनंद के बीच हुई टेलीफोनिक बातचीत को संबंध सुधार की दिशा में टर्निंग पॉइंट माना गया। इसके बाद जून में कनाडा ने भारत को G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया। अगस्त में दोनों देशों ने अपने उच्चायुक्तों की फिर नियुक्ति की। सितंबर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक एवं विदेश कार्यालय स्तरीय वार्ता हुई है।
