लास वेगास (अमेरिका)।
भारतीय नागरिक अनुनय सूद की रहस्यमयी मौत के मामले में अब लास वेगास पुलिस विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद यह मामला किसी आपराधिक घटना से जुड़ा नहीं है, बल्कि मेडिकल इमरजेंसी के चलते उनकी मौत हुई थी।
अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कोई बाहरी चोट या हिंसा के सबूत नहीं मिले हैं। मौत का कारण फिलहाल कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) बताया गया है, हालांकि विषाक्तता रिपोर्ट (Toxicology Report) आने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी।
पुलिस ने कहा कि “अनुनय सूद के परिवार को पूरी जानकारी दी जा चुकी है और फिलहाल मामले में किसी संदिग्ध गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं।”
अनुनय सूद के निधन की खबर ने भारतीय प्रवासी समुदाय को झकझोर कर रख दिया था। वे टेक सेक्टर में कार्यरत थे और कुछ दिनों के लिए लास वेगास छुट्टियां मनाने पहुंचे थे।
इस बीच, भारत स्थित उनके दोस्तों और परिवार ने केंद्र सरकार से पार्थिव शरीर को जल्द स्वदेश लाने की अपील की है।
