Box Office Collection: इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज हुईं। यामी गौतम और इमरान हाशमी की ‘हक’ के साथ रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधारा’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी, तो चलिए जानते हैं इन तीनों फिल्मों का दूसरे दिन क्या हाल रहा।
7 नवंबर को सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज हुईं। इन तीनों ही फिल्मों को लेकर काफी बज था और दर्शक बेसब्री से इनके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे, जो अब दर्शकों के बीच हाजिर हो चुकी हैं। एक में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं, दूसरी में रश्मिका मंदाना तो तीसरी की कहानी यामी गौतम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। इमरान हाशमी, यामी गौतम की ‘हक’, रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ‘जटाधारा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं, तो चलिए जानते हैं कि पहले हफ्ते के दूसरे दिन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा।
कैसा रहा ‘हक’ का हाल?
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से शानदार समीक्षा मिली। जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित, ‘हक’ इंदौर के शाह बानो केस पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर आधारित है, जो 7 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.03 करोड़ रुपये की दमदार शुरुआत की और दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को फिल्म ने 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया।
‘जटाधारा’ का जादू पड़ा फीका
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की सुपरनेचुरल थ्रिलर ‘जटाधारा’ भी 7 नवंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर ये फिल्म हक के आगे सुस्त नजर आई और दूसरे दिन तो फिल्म की कमाई में ग्रोथ की जगह गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने 1.07 करोड़ के साथ शुरुआत की, मगर दूसरे दिन ये फिल्म लाखों में ही सिमट कर रह गई। शनिवार को फिल्म ने मात्र 89 लाख का कलेक्शन किया और इसी के साथ दो दिनों में फिल्म ने 1.96 करोड़ कमा लिये हैं।
‘द गर्लफ्रेंड’ ने भी टेके घुटने
इस साल बॉक्स ऑफिस पर रश्मिका मंदाना का जलवा देखने को मिला। ‘छावा’ और ‘थामा’ जैसी फिल्मों में नजर आईं रश्मिका ने ‘द गर्लफ्रेंड’ के साथ फिर दर्शकों के बीच दस्तक दी, लेकिन दर्शकों से इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। रश्मिका की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.3 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में ग्रोथ देखने को मिली। दूसरे दिन रश्मिका की फिल्म 2.50 करोड़ कमाने में सफल रही। इस फिल्म में रश्मिका के साथ दीक्षित शेट्टी, अनु इमैनुएल, राव रमेश और रोहिणी जैसे कलाकार भी हैं। वहीं, रश्मिका की पिछली मूवी थामा की बात करें तो ये फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और अब तक 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
