अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने का उनका प्लान लगभग तैयार है। उन्होंने अपने दो दूतों, स्टीव विटकॉफ और डैन ड्रिस्कॉल को रूस और यूक्रेन से बातचीत के लिए भेजा है। ट्रंप ने संकेत दिया कि सौदे के अंतिम चरण में पहुंचने पर वे पुतिन और जेलेंस्की से मिलेंगे।
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन में चल रही जंग को खत्म करने का उनका प्लान अब ‘फाइन-ट्यून’ हो चुका है। उन्होंने अपने दूत स्टीव विटकॉफ को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए भेजा है, जबकि आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल यूक्रेनी अधिकारियों से बात करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह खुद भी पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिल सकते हैं, लेकिन यह तभी होगा जब बातचीत में और थोड़ी आगे बढ़ जाए।
‘मुझे जेलेंस्की और पुतिन से मुलाकत की उम्मीद’
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, ‘मुझे सारी प्रगति की जानकारी दी जाएगी, जिसमें उपराष्ट्रपति जेडी वैंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो, युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ और व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ सूसी वाइल्स भी शामिल होंगे। मैं जल्द ही राष्ट्रपति जेलेंस्की और राष्ट्रपति पुतिन से मिलने की उम्मीद करता हूं, लेकिन यह तभी होगा जब जंग खत्म करने का सौदा फाइनल हो या उसके आखिरी चरण में पहुंच जाए।’ ट्रंप ने यह बात तब कही जब अमेरिकी आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल ने सोमवार देर रात और मंगलवार को अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में रूसी अधिकारियों से उभरते हुए प्रस्ताव पर चर्चा की।
बातचीत के दौरान भी हुए हमले
आर्मी सेक्रेटरी ड्रिस्कॉल के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेफ टॉलबर्ट ने बयान में कहा, ‘बातचीत अच्छी चल रही है और हम आशावादी बने हुए हैं।’ जब यह बातचीत हो रही थी, तभी रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमलों की बौछार कर दी। इन हमलों में कम से कम 7 लोग मारे गए। दूसरी तरफ, यूक्रेन के दक्षिणी रूस पर हमले में 3 लोग मारे गए और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। बता दें कि ट्रंप का जंग खत्म करने का प्लान पिछले हफ्ते सामने आया था। यह प्लान रूस के पक्ष में ज्यादा था, जिसकी वजह से जेलेंस्की ने जल्दी से अमेरिका से संपर्क किया था।
‘शांति प्रयासों में तेजी आ रही है’
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को कहा कि शांति प्रयासों में तेजी आ रही है और ‘यह स्पष्ट रूप से एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं।’ उन्होंने यह बात रविवार को जेनेवा में अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों की बैठक के बाद कही। एक वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में, जो फ्रांस और ब्रिटेन की अगुवाई में हुई और जिसमें रूस के साथ किसी सीजफायर की निगरानी करने वाले देश शामिल थे, मैक्रों ने कहा, ‘बातचीत को नई गति मिल रही है। और हमें इस गति का फायदा उठाना चाहिए।’ वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, मुझे लगता है कि हम सकारात्मक दिशा में बढ़ रहे हैं।’
