-3.2 C
Munich
Thursday, November 27, 2025

तृणमूल विधायक के बयान पर गिरिराज का पलटवार, कहा-‘बाबरी की नहीं, बांग्लादेश की आधारशिला रखेगी TMC’

Must read

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि टीएमसी बांग्लादेश की आधारशिला रख रही है, न कि मस्जिद की। उन्होंने ममता सरकार पर बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के समर्थन का आरोप लगाया।

पटना: केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर पर तीखा पलटवार किया है। कबीर ने कहा था कि वे मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि टीएमसी मस्जिद नहीं बना रही, बल्कि पश्चिम बंगाल में ‘बांग्लादेश’ की आधारशिला रख रही है। उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी की सरकार बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के सहारे चल रही है। साथ ही, गिरिराज ने चेतावनी दी कि हिंदुओं की लाशों पर राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी।

गिरिराज ने मंगलवार को कहा, ‘तृणमूल बाबरी मस्जिद की आधारशिला नहीं रखेगी, बल्कि बांग्लादेश की आधारशिला रखेगी। बंगाल के हिंदुओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि ममता बनर्जी और तृणमूल की सरकार बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के सहारे चलती है। जिस तरह वे हिंदुओं की लाशों पर राजनीति कर रहे हैं, वह ज्यादा दिन नहीं चलेगी।’ बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने भी इस बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि ‘विनाशकारी सोच’ वाले लोग समाज की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। चौबे ने जोर देकर कहा कि बाबर के नाम पर न तो मंदिर बनेगा और न ही मस्जिद, और इसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

‘कई मुस्लिम नेता इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे’
यह विवाद तब शुरू हुआ जब तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने ऐलान किया कि वह 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का फाउंडेशन स्टोन रखेंगे। यह तारीख अयोध्या में विवादित ढांचे के ध्वंस की 33वीं वर्षगांठ है। कबीर ने कहा, ‘हम 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। इसे पूरा होने में 3 साल लगेंगे। कई मुस्लिम नेता इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।’ बता दें कि कांग्रेस नेता उदित राज ने कबीर का बचाव करते हुए कहा कि अगर मंदिर का फाउंडेशन स्टोन रखा जा सकता है, तो मस्जिद का क्यों नहीं? उन्होंने कहा, ‘जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे व्यर्थ की अटकलें लगा रहे हैं।’

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article