1.3 C
Munich
Friday, January 2, 2026

बहन की शादी पर भावुक हुए कार्तिक आर्यन, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

Must read

कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन की शादी पर एक भावुक नोट लिखा है। साथ ही अपने बचपन की खूबसूरत यादों को भी शेयर किया है।

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने 5 दिसंबर 2025 को पायलट तेजस्वी कुमार सिंह से शादी की। तब से सोशल मीडिया यूजर्स कार्तिक के ‘दुल्हन का भाई’ वाले दौर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इन सबके बीच, ‘भूल भुलैया 3’ के अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी बहन को इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कार्तिक ने एक लंबे नोट के साथ कई अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं।

कार्तिक ने भावुक पोस्ट में अपने दिल की बात कही
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘कुछ दिन ऐसे होते हैं जो चुपचाप आपकी दुनिया बदल देते हैं। आज उनमें से एक दिन था। अपनी किकी को दुल्हन के रूप में देखकर ऐसा लगा जैसे सालों को पल में बदलते हुए देख रहा हूं। किकी, मैंने तुम्हें उस छोटी बच्ची से बढ़ते हुए देखा है जो हर जगह मेरे पीछे दौड़ती थी, इस खूबसूरत दुल्हन में, जो आज इतनी खुशी और ताकत के साथ अपने नए जीवन में कदम रख रही है। मुझे तुम पर गर्व है कि तुम एक महिला बन गई हो, तुम्हारे मूल्यों पर गर्व है, और हमारे द्वारा साझा की गई हर हंसी, लड़ाई, राज और यादों के लिए आभारी हूं। और आज, जब तुम आगे बढ़ीं, तो मेरा दिल तुम्हारे साथ रहा।’

नए चैप्टर की भी दी बधाई
अभिनेता ने आगे लिखा, ‘तुम भले ही एक नया अध्याय शुरू कर रही हो, लेकिन तुम हमेशा मेरी छोटी बहन रहोगी- हमारे परिवार की धड़कन। मुझे इससे ज़्यादा खुशी की कोई बात नहीं कि तुम्हें वो दुर्लभ, जीवन में एक बार मिलने वाला प्यार मिल गया, वो भी तेज जैसे पवित्र और परवाह करने वाले इंसान के साथ। दुआ है कि ये नया सफ़र तुम्हें वो सब कुछ दे जिसका तुमने कभी सिर्फ़ सपना देखा था, नन्हे।’ कार्तिक आर्यन, जिन्हें आखिरी बार कबीर खान की फिल्म चंदू चैंपियन में देखा गया था, अब धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में नजर आएंगे। अनन्या पांडे के साथ यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के अलावा, कार्तिक धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म नागजिला में भी काम कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article