लखनऊ में होने वाला भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच खराब मौसम के कारण नहीं हो पाया। इससे टीम इंडिया एक तरह से फायदे में ही रही है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के अब तक चार मैच हो चुके हैं। वैसे चौथा मुकाबला खराब मौसम के कारण रद कर दिया गया है। लखनऊ में होने वाले मुकाबले की सारी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया। इस मैच के रद होने से टीम इंडिया का फायदा हो गया है। वहीं बात अगर साउथ अफ्रीका की करें तो इस टीम की उम्मीदों पर एक तरह से पानी फिर गया है।
अब टीम इंडिया नहीं हारेगी ये सीरीज, जीत का पूरा चांस
दरअसल भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में कुल पांच मैच होने हैं। अब केवल एक ही मैच बाकी है। जो तीन मैच अब तक खेले गए हैं, उसमें से दो मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं, वहीं एक में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है। यानी चार मैच के बाद अब तक भारतीय टीम सीरीज में बढ़त बनाए हुए है। अब आखिरी मैच भी अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी, लेकिन अगर हार भी मिली तो भी बराबरी पर खत्म होगी। यानी आखिरी मैच जीतकर भी साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज अपने नाम नहीं कर पाएगी, वहीं टीम इंडिया के पास सीरीज पर कब्जा करने का शानदार मौका है।
कई बार निरीक्षण के बाद रद किया गया लखनऊ का मैच
लखनऊ में होने वाला मैच भले ना हो पाया हो, लेकिन इससे टीम इंडिया को डायरेक्ट फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है। लखनऊ में सारी तैयारी थी, ठीक साढ़े छह बजे टॉस होना था और सात बजे से मैच शुरू होना था, लेकिन जबरदस्त फॉग की वजह से पहले टॉस का टाइम बढ़ाया गया। करीब आधे आधे घंटे के अंतराल पर अंपायर्स ने चार से पांच बार मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन जब लगा कि मैच होने की कोई स्थिति नहीं बन रही है, तब मैच को रद कर दिया गया।
