0.6 C
Munich
Friday, January 2, 2026

सलमान खान के वे डायलॉग जिसने लोगों के दिलों पर किया राज, आज भी सोशल मीडिया पर रहते हैं वायरल

Must read

सलमान खान 60 साल के हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई मिल रही है। आज हम जानते हैं सलमान खान के वो 5 डायलॉग जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं।सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। बीती रात से ही सलमान के पनवेल फॉर्महाउस पर धमाकेदार पार्टी चल रही है और फिल्मी दुनिया के सितारों ने भी इसमें शिरकत की है। इसी बीच सलमान के फैन्स ने भी सोशल मीडिया पर उनकी फिल्मों को याद कर जन्मदिन की बधाई दी है। ऐसे में सलमान के ऐसे 10 डायलॉग्स जानते हैं जिन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया है और आज भी वायरल रहते हैं।

मैं रिक्वेस्ट नहीं करता…
साल 2003 में सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ रिलीज हुई थी और सुपरहिट हो गई थी। इस फिल्म में सलमान खान ने राधे मोहन नाम के लड़के का किरदार निभाया था जो कॉलेज में पढ़ता है और दबंग है। इसी दौरान राधे को निरझरा नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। इसके बाद राधे मोहन की जिंदगी बिल्कुल बदल जाती है और प्यार में टूटने के बाद पागलखाने तक पहुंच जाता है। इस फिल्म का एक डायलॉग है जो 23 साल बाद भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। वो है- ‘मैं रिक्वेस्ट नहीं करता… बस एक ही बार बोलता हूं और वो फाइनल होता है।’

दोस्ती का उसूल… नो सॉरी नो थैंक्यू…
सलमान खान ने 90 के दशक में आई अपनी एक फिल्म में एक ऐसा डायलॉग बोला था जो आज भी अमर है। इस डायलॉग में सलमान खान ने कहा था कि ‘दोस्ती का एक उसूल है भाई… दोस्ती में नो सॉरी नो थैंक्यू’। दरअसल ये फिल्म सलमान खान को स्टार बनाने वाली फिल्म मैंने प्यार किया का है। ये सलमान खान के करियर की दूसरी फिल्म थी और इसी ने ही उन्हें रोमांटिक स्टार बनाया था।एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी…
सलमान खान की एक फिल्म है जो लोगों के दिलों में बसी है। इसी फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का दबंग खान बनने का रास्ता दिखाया। नाम है वॉन्टेड और इस फिल्म में सलमान खान ने एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था जो गुंडों के बीच रहकर उनका सफाया करता है। साल 2009 में रिलीज हुई इसी फिल्म में सलमान खान ने एक डायलॉग बोला था जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है और उनकी पहचान बन गया है। ये डायलॉग है- ‘एक बार मैंने जो कमिटमेंट कर दी फिर मैं खुद की भी नहीं सुनता।’
मुझ पर एक एहसान करना…
साल 2011 में रिलीज हुई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बॉडीगार्ड का भी एक डायलॉग खूब फेमस रहा है। इस फिल्म में सलमान खान ने बोला था कि ‘मुझपर एक एहसान करना कि मुझपर कोई एहसान मत करना’। इस फिल्म में सलमान खान के साथ करीना कपूर और हेजल कीच अहम किरदारों में नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और इस फिल्म में सलमान के किरदार लवली सिंह को भी खूब प्यार मिला था।

मैं दिल में आता हूं समझ में नहीं…
सलमान खान की फिल्म किक साल 2014 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में सलमान ने देवीलाल सिंह यानी डेविल का किरदार निभाया था जो लोगों को खूब पसंद आया था। इसी फिल्म का डायलॉग है -‘मैं दिल में आता हूं समझ में नहीं’, जो लोगों के दिलों में बस गया था। आज भी ये डायलॉग सोशल मीडिया पर राज करता है।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article