0.9 C
Munich
Friday, January 2, 2026

ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात से पहले रूस ने किया यूक्रेन पर बहुत बड़ा हमला, मिसाइल और ड्रोन अटैक से दहला कीव

Must read

बड़े हमलों से दहल उठी। हालांकि अभी तक मौतों और घायलों की सूचना नहीं मिल सकी है।
विदेशयूरोपट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात से पहले रूस ने किया यूक्रेन पर बहुत बड़ा हमला, मिसाइल और ड्रोन अटैक से दहला कीव
ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात से पहले रूस ने किया यूक्रेन पर बहुत बड़ा हमला, मिसाइल और ड्रोन अटैक से दहला कीव
रूस-यूक्रेन युद्ध शांति योजना पर अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के प्रेसिडेंट व्लादिमिर जेलेंस्की के बीच रविवार को होने वाली मुलाकात से पहले रूस ने कीव पर बड़ा हमला कर दिया है।
यूक्रेन पर रूसी सेना का हमला
यूक्रेन पर रूसी सेना का हमल
कीव: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमिर जेलेंस्की की रविवार को होने वाली मुलाकात से पहले रूस ने यूक्रेन पर बहुत बड़ा हमाल किया है। रूस ने यह हमला ट्रंप की शांति योजना पर जनमत संग्रह कराने की तैयारी के घंटों बाद किया है। शनिवार को रूस ने कीव पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला शुरू किया। इससे यूक्रेन की राजधानी बड़े हमलों से दहल उठी। हालांकि अभी तक मौतों और घायलों की सूचना नहीं मिल सकी है।

अंधेरे में डूबा कीव
रूस के भयानक हमले के बाद यूक्रेनी शहर में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती हुई। इससे राजधानी कीव अंधेरे में डुब गई। रूस ने यह हमला तब किया, जब कुछ घंटे पहले ही ज़ेलेंस्की ने एक्सिओस को बताया था कि अगर रूस 60 दिनों के युद्धविराम पर सहमत होता है, तो वे ट्रंप की शांति योजना पर जनमत संग्रह कराने को “तैयार” हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका-यूक्रेन समझौते के अधिकांश हिस्से तय हैं और पांच दस्तावेज़ों में लिखित रूप दिए जा चुके हैं। सुरक्षा गारंटी को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। वे रविवार को मार-ए-लागो में ट्रंप से मिलने वाले हैं।
कीव पर दबाव बढ़ाने की प्रयास
ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप से जेलेंस्की की मुलाकात से ठीक एक दिन पहले हुआ ये हमला यूक्रेन पर दबाव बढ़ाने की रणनीति हो सकती है। ताकि यूक्रेन ज्यादातर रूसी शर्तों को मानने के लिए तैयार हो जाए। ज़ेलेंस्की ने अपने बयान में कहा है कि वैध मतदान के लिए कम से कम 60 दिनों का युद्धविराम “न्यूनतम” है। रिपोर्ट्स के अनुसार रूस छोटी समय सीमा चाहता है। मगर इससे पहले ही शनिवार की सुबह रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। हालांकि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली एक्टिव रही। रूस ने कीव और अन्य क्षेत्रों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। यह हमला तब हुआ, जब ज़ेलेंस्की रविवार को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में ट्रंप से मिलने वाले हैं, जहां क्षेत्रीय मुद्दों और सुरक्षा गारंटी पर चर्चा होगी। ट्रंप की 20-सूत्री शांति योजना का ड्राफ्ट लगभग 90% तैयार है, लेकिन डोनबास क्षेत्र पर मतभेद बाकी हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article