1.8 C
Munich
Monday, January 19, 2026

‘एक दिन’ से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी साई पल्लवी, आमिर खान के बेटे संग पहला लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Must read

साई पल्लवी, जुनैद खान के साथ ‘एक दिन’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म 18 साल बाद आमिर खान और मंसूर खान की प्रोड्यूसर के तौर पर धांसू वापसी होने वाली है।आमिर खान एक साथ कई फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं, जहां उनकी लेटेस्ट प्रोडक्शन ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ 16 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है। वहीं उन्होंने अब अपने अपकमिंग प्रोडक्शन वेंचर ‘एक दिन’ की घोषणा कर दी है। यह रोमांटिक फिल्म 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में साई पल्लवी और जुनैद खान के साथ नजर आने वाली हैं। साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पहले से ही अपनी मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने के लिए चर्चा में बनी हुई है और अब अपनी पहली बॉलीवुड मूवी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।
साई पल्लवी और जुनैद खान की ‘एक दिन’ की रिलीज डेट
साई पल्लवी और जुनैद खान की आने वाली फिल्म का टाइटल आखिरकार सामने आ चुका है। 15 जनवरी, 2025 को आमिर खान प्रोडक्शंस ने घोषणा की है कि फिल्म का नाम ‘एक दिन’ होगा। आने वाली इस बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए, प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि यह 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, ‘जिंदगी की भागदौड़ में प्यार तुम्हें ढूंढ ही लेगा… एक दिन।’ मेकर्स ने यह भी बताया कि फिल्म का टीजर कल, 16 जनवरी 2026 को रिलीज होगा।साई पल्लवी-जुनैद खान का स्क्रीन पर छाएगा जादू
आने वाली फिल्म के पोस्टर में साई और जुनैद एक लविंग कपल के रोल में दिख रहे हैं। उन्होंने सर्दियों के कपड़े पहने हैं और आइसक्रीम का मजा उठाते नजर आ रहे हैं, जबकि दोनों चारों ओर बर्फ से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके कपड़ों को देखकर लगता है कि एक्टर्स फिल्म में कॉलेज जाने वाले यंगस्टर्स का रोल कर रहे हैं। सुनील पांडे द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को स्नेहा देसाई और स्पंदन मिश्रा ने लिखा है। यह फिल्म 18 साल बाद आमिर खान और मंसूर खान की प्रोड्यूसर के तौर पर वापसी भी है। उन्होंने इससे पहले 2008 में आई फिल्म ‘जाने तू…या जाने ना’ में प्रोड्यूसर के तौर पर साथ काम किया था, जिसमें इमरान खान और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा थे।
आमिर खान के बेटे का हिट डेब्यू
जुनैद खान की फिल्मों की बात करें तो एक्टर ने हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म ‘महाराज’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म से आमिर खान के बेटे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था और कई लोगों ने उनकी एक्टिंग स्किल्स की तारीफ भी की। इसके बाद वह अद्वैत चंदन के रोमांटिक ड्रामा ‘लवयापा’ में खुशी कपूर के साथ नजर आए।
साई पल्लवी की दो अपकमिंग बॉलीवुड फिल्में
साई पल्लवी की बात करें तो यह पहली बार है, जब यह साउथ एक्ट्रेस किसी हिंदी फिल्म में काम करेंगी। इसके बाद वह नितेश तिवारी के एपिक ड्रामा ‘रामायण’ में रणबीर कपूर और यश के साथ नजर आएंगी।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article