-4 C
Munich
Monday, January 19, 2026

विराट कोहली के लिए लकी नहीं रहा है होल्कर स्टेडियम, 4 मैचों में बना पाए हैं सिर्फ इतने रन

Must read

विराट कोहली का रिकॉर्ड इंदौर के होल्कर स्टेडियम में उतना अच्छा नहीं रहा है। इस मैदान पर विराट ने अभी तक चार मैच खेले हैं और इस दौरान वह एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 18 जनवरी को वनडे सीरीज के तीसरे मैच में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर वैसे टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, लेकिन भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट के लिए यह मैदान लकी नहीं रहा है। इस मैदान पर विराट वनडे क्रिकेट में अभी तक रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। ऐसे में तीसरे वनडे मैच में यहां विराट कोहली एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगेहोल्कर स्टेडियम में विराट के आंकड़े नहीं हैं अच्छे
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में विराट ने अभी तक सिर्फ 4 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान वह 33 के औसत से सिर्फ 99 रन बना पाए हैं। इस मैदान पर विराट का हाईएस्ट स्कोर सिर्फ 36 रन का रहा है, इसका मतलब है कि उनके बल्ले से होल्कर स्टेडियम में अभी तक भी शतकीय या अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कितना रन बना पाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा। आपको बता दें कि इन दिनों विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।
पहले वनडे में शतक से चूक गए थे विराट
विराट कोहली साउथ अफ्रीका सीरीज से ही जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और इस दौरान वह शुरुआती दी मैचों में शतक और आखिरी वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्होंने 93 रन बनाए थे। वहीं दूसरे मैच में वह सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में विराट तीसरे मैच में फिर से एक बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।
सहवाग और पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक लगाते हैं तो वह इस टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और वह वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। सहवाग और पोंटिंग ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ छह शतक लगाए हैं और विराट भी छह शतक लगा चुके हैं और ऐसे में उन्हें दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ एक सेंचुरी की जरूरत है।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article