भारतीय रेल के इतिहास में आज का दिन बेहद ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन यात्रियों को तेज रफ्तार के साथ लग्जरी स्लीपर बर्थ, फ्री फूड, हाई-स्पीड Wi-Fi और आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं का एक्सपीरिएंस देगी।भारतीय रेलवे के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे लंबी दूरी की रेल यात्रा का अनुभव पूरी तरह बदलने जा रहा है। यह अत्याधुनिक ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी और यात्रियों को तेज रफ्तार, बेहतर सुरक्षा और लग्जरी सुविधाओं के साथ आरामदायक सफर देगी। 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड, स्लीपर बर्थ, आधुनिक टेक्नोलॉजी और किफायती किराया इसे आम यात्रियों के लिए खास बनाता है। जानिए इस ट्रेन का किराया, रूट, स्टॉपेज और शानदार सुविधाएं।व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के सात जिलों और असम के दो जिलों से गुजरेगी। यह रूट पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्व (Northeast) के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेगा। इससे व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को एक नई गति मिलने वाली है
पीएम मोदी ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय रेलवे को एक ऐतिहासिक सौगात देते हुए देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह हाईटेक ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी और लंबी दूरी की यात्रा को पहले से कहीं ज्यादा तेज, आरामदायक और सुरक्षित बनाएगी। इमरजेंसी टॉक-बैक
किसी भी इमरजेंसी स्थिति में यात्री सीधे लोको पायलट से बात कर सकेंगे। इसके लिए हर कोच में इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट लगाई गई है। साथ ही, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कोचों में CCTV कैमरों से 24×7 निगरानी की जाएगी।
दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था
रेलवे ने दिव्यांग यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा है। ट्रेन में उनके लिए अलग से शौचालय बनाए गए हैं और व्हीलचेयर से चढ़ने-उतरने की भी सुविधा दी गई है। कोच के अंदर के रास्ते इतने चौड़े हैं कि व्हीलचेयर बिना किसी परेशानी के पूरे कोच में आसानी से चल सके।पूरी तरह स्वदेशी निर्माण
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जनरल मैनेजर चेतन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और मुख्यमंत्री के सहयोग से भारतीय रेलवे की शान वंदे भारतशोर मुक्त सफर
रेलवे ने इस ट्रेन में noise reduction तकनीक का इस्तेमाल किया है। इससे पटरी की आवाज और हवा का शोर कोच के अंदर बहुत कम सुनाई देगा। यात्री बिना किसी डिस्टर्बेंस के चैन की नींद सो सकेंगे और सुबह तरोताजा महसूस करेंगे।स्लीपर ट्रेन को कामाख्या से हावड़ा के बीच शुरू किया जा रहा है। इस ट्रेन का डिजाइन और निर्माण पूरी तरह भारत में ही किया गया है, जो ‘मेक इन इंडिया’ की बड़ी मिसाल है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में चार मिनी पैंट्री होंगी, जो नई और आधुनिक तकनीक से पूरी तरह सुसज्जित हैं।पर्सनल चार्जिंग और रीडिंग लाइट
हर बर्थ के पास पर्सनल USB चार्जिंग पॉइंट और मोबाइल होल्डर दिए गए हैं। रात में पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए इंडिविजुअल रीडिंग लाइट्स लगाई गई हैं, ताकि उनकी लाइट से दूसरे यात्रियों की नींद में कोई परेशानी न आए।वंदे भारत स्लीपर ट्रेन स्वदेशी ‘कवच’ तकनीक से लैस
सुरक्षा के लिहाज से यह ट्रेन पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें भारत में बनी ‘कवच’ सुरक्षा तकनीक लगी है, जो एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आमने-सामने आने से रोकती है। अगर ड्राइवर से कोई गलती हो जाए, तो यह सिस्टम अपने आप ब्रेक लगा देता है, जिससे हादसे टल जाते हैं4 नई अमृत भारत ट्रेनें
देश की पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 4 नई अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेनें हैं:
न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोविल अमृत भारतन्यू जलपाईगुड़ी-तिरुच्चिराप्पल्लि अमृत भारतअलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारतअलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारतट्रेन का खान-पान
यात्रियों को उनकी यात्रा की दिशा के अनुसार भोजन परोसा जाएगा। गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन में असमिया व्यंजन और हावड़ा से चलने वाली ट्रेन में पारंपरिक बंगाली भोजन का स्वाद मिलेगा। यह फूड ऑन बोर्ड सेवा प्रीमियम क्लास के लिए विशेष होगी।महिलाओं ने गाना गाकर माहौल को खुशनुमा बनाया
भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस खास मौके पर ट्रेन में सवार महिलाएं कार्यक्रम शुरू होने से पहले खुशी-खुशी गीत गाती नजर आईं।किन-किन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
हावड़ा और कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान रंगिया, न्यू बोंगईगांव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, अलुआबाड़ी रोड, मालदा टाउन, न्यू फरक्का, अजीमगंज, कटवा, नबद्वीप धाम, बंदेल जंक्शन पर रुकेगी।हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर का टाइम टेबल
ट्रेन नंबर- 27575, हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर रोजाना शाम 06.20 बजे हावड़ा जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08.20 बजे कामाख्या पहुंचेगी।ट्रेन नंबर- 27576, कामाख्या-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर रोजाना शाम 06.15 बजे कामाख्या जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08.15 बजे हावड़ा पहुंचेगीट्रेन में होंगे 16 कोच
ट्रेन में कुल 16 वातानुकूलित (AC) कोच होंगे। इनमें 11 कोच 3-टियर AC, 4 कोच 2-टियर AC और 1 कोच फर्स्ट-क्लास AC का होगा। ट्रेन की कुल क्षमता 823 यात्रियों की है, जिससे बड़ी संख्या में लोग सफर कर सकेंगे।किराया स्ट्रक्टर
रेलवे ने इसका किराया मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर तय किया है। हावड़ा से गुवाहाटी के लिए 3AC का किराया 2300 रुपये, 2AC का 3000 रुपये और 1AC का 3600 रुपये के आसपास रखा गया है। यह हवाई सफर की तुलना में काफी किफायती और आरामदायक ऑप्शन है।उद्घाटन विशेष ट्रेन का विस्तृत समय और ठहराव का विवरण इस प्रकार है-
स्टेशन आगमन प्रस्थान
मालदा टाउन — 01:00 PM
अलुआबाड़ी रोड जंक्शन 03:00 PM 03:05 PM
न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन 03:45 PM 03:55 PM
जलपाईगुड़ी रोड 04:30 PM 04:35 PM
न्यू कूचबिहार 05:45 PM 05:50 PM
न्यू अलीपुरद्वार 06:05 PM 06:10 PM
न्यू बोंगईगांव जंक्शन 07:40 PM 07:45 PM
रंगिया जंक्शन 09:10 PM 09:15 PM
कामाख्या जंक्शन 10:45 PM —दुल्हन की तरह सजी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1 बजे के करीब इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। फिलहाल, मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया है।नो वीआईपी कल्चर, नो आरएसी, नो वेटिंग
इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसका नो वीआईपी नियम है। ट्रेन में RAC या वेटिंग लिस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। केवल उन्हीं यात्रियों को प्रवेश मिलेगा जिनके पास कंफर्म टिकट होगा। यह यात्रियों को एक प्रीमियम और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए किया गया है।180 kmph की टॉप स्पीड
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, रूट की सुरक्षा और पटरियों की क्षमता के अनुसार इसे 130-160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा, जो इसे इस रूट की सबसे तेज ट्रेन बनाएगा।ट्रेन का रूट
यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा (कोलकाता) से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच 970 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह पूर्वी भारत की व्यस्त रूट पर चलेगी, जो पश्चिम बंगाल के सात जिलों और असम के दो जिलों से गुजरेगी। ट्रेन नंबर 27575 हावड़ा से कामाख्या और 27576 कामाख्या से हावड़ा तक चलेगी, जो यात्रा समय को 2.5-3 घंटे कम कर देगी।ऐतिहासिक दिन: पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
आज 17 जनवरी, 2026 का दिन भारतीय रेलवे के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन है।
पीएम मोदी ने देश को दी वंदे भारत स्लीपर की सौगात, जानिए किराया, रूट, स्टॉपेज और लग्जरी सुविधाएं
