हापुड़ जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम हथुपुर से एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव निवासी प्रार्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक हापुड़ को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने लाइसेंसी राइफल के बल पर न केवल जान से मारने की धमकी दी, बल्कि कृषि भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश भी की जा रही है।
घटना दिनांक 17 जनवरी 2026 की बताई जा रही है। शिकायत के अनुसार शाम करीब 6 बजे प्रार्थी जयकरन अपने साथी सतपाल के साथ गांव के शिव मंदिर परिसर में खड़ा था। उसी दौरान गांव निवासी यशवीर पुत्र चरनू सिंह वहां लाइसेंसी राइफल लेकर पहुंचा और आते ही जयकरन के साथ लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि यशवीर ने जयकरन की कनपटी पर राइफल रखकर उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि उसके भाई सुखबीर की जिस जमीन को बटाई पर दिया गया है, उस पर उगी फसल को काटने नहीं देगा। यदि फसल काटने की कोशिश की गई तो हत्या कर दी जाएगी।
पीड़ित का आरोप है कि इस पूरी घटना की शिकायत थाना गढ़मुक्तेश्वर में तथा उच्चाधिकारियों को भी दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उसके पास यशवीर द्वारा राइफल ले जाते हुए का वीडियो मौजूद है, जिसे थाना प्रभारी को दिखाया गया, फिर भी पुलिस ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया।
मामले में आगे यह भी आरोप लगाया गया है कि यशवीर द्वारा गांव के ही अजव सिंह पुत्र तिरखा सिंह, निजामुद्दीन पुत्र रज्जाक, वासिल, जावेद पुत्र मुजफ्फर और सराफत अली पुत्र इलियास निवासी ग्राम हथुपुर की कृषि भूमि में जबरन अपने खेत की मेड़ बढ़ाकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इन लोगों को भी यशवीर द्वारा अपनी लाइसेंसी राइफल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि यशवीर ने खुलेआम कहा कि वह पहले भी लंबे समय तक जेल में सजा काट चुका है और किसी की हत्या कर फिर से जेल जाने से नहीं डरेगा। इस तरह की धमकियों के बाद पीड़ित पक्ष और गांव के अन्य लोगों में भय का माहौल है और उन्हें अपनी जान-माल का गंभीर खतरा बना हुआ है।
पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक हापुड़ से मांग की है कि आरोपी यशवीर पुत्र चरनू सिंह के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान की जाए।
अब देखना यह है कि इतने गंभीर आरोपों और उपलब्ध वीडियो साक्ष्यों के बावजूद पुलिस प्रशासन कब तक कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।
जगकरन
पिता का नाम: सतपाल अजब सिंह पिता का नाम: तिरखा सिंह निजामुद्दीन पिता का नाम: रज्जा सराफत
पिता का नाम: इल्यास राशिद पुत्र वासल
नावल पुत्र मुजफल
निवासी ग्राम सरूरपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़
