1.8 C
Munich
Monday, January 26, 2026

ICC के फैसले को क्या चुनौती देगा बांग्लादेश? BCB ने अगले कदम को लेकर दी जानकारी

Must read

आईसीसी ने 24 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश की टीम को आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करते हुए उनकी जगह पर स्कॉटलैंड को शामिल करने का फैसला ले लिया। अब सभी की नजरें आईसीसी के फैसले को लेकर बीसीबी के अगले कदम पर टिकी हुई है।भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश की टीम को आधिकारिक तौर पर आईसीसी ने बाहर कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम को आगामी वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के अपने मुकाबले भारत में खेलने थे, लेकिन अचानक उन्होंने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए वेन्यू बदलने को लेकर आईसीसी को लेटर लिखा था। बांग्लादेश की इस मांग पर आईसीसी की तरफ से जांच भी की गई जिसमें सभी चीजें संतोषजनक थी, ऐसे गर्वनिंग बॉडी ने बांग्लादेश की मांग को नहीं माना। वहीं बीसीबी ने अपनी सरकार से इस मामले पर बात करने के बाद भारत नहीं आने का फैसला लिया, जिसके आईसीसी ने बांग्लादेश की टीम को बाहर करने के साथ उनकी जगह पर स्कॉटलैंड को शामिल करने का फैसला लिया। अब आईसीसी के फैसले को लेकर बीसीबी क्या चुनौती देगा या नहीं इसको लेकर भी उनकी तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।हम आईसीसी के फैसले को चुनौती नहीं देंगे
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने आईसीसी का फैसला आने के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार उन्होंने साफ कर दिया कि बीसीबी इस फैसले को लेकर किसी तरह की चुनौती नहीं देगा। अमजद हुसैन ने कहा कि हमने ICC का फैसला मान लिया है। चूंकि ICC ने कहा है कि हम जाकर खेल नहीं सकते या वे हमारे मैच श्रीलंका में शिफ्ट नहीं कर सकते। ऐसे में हम भारत जाकर नहीं खेल सकते, हमारी स्थिति वही है। हम यहां किसी अलग आर्बिट्रेशन या किसी और चीज के लिए नहीं जा रहे हैं। ICC बोर्ड मीटिंग के बाद बांग्लादेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई और वहां एक फैसला लिया गया। फैसले में साफ तौर पर कहा गया था कि हमारी टीम भारत नहीं जा पाएगी। ICC ने हमसे 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा था, जिसमें हमने उन्हें बताया कि इस शेड्यूल के अनुसार हमारे लिए भारत जाकर खेलना संभव नहीं है।

बीसीबी में शुरू हुआ इस्तीफे का दौर
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से जैसे ही आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह पर स्कॉटलैंड को शामिल करने का फैसला सुनाया, उसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में भी काफी उथल-पुथल भरा माहौल देखने को मिल रहा है, जिसमें BCB के डायरेक्टर और गेम डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन इश्तियाक सादिक ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने अपने इस कदम को साफतौर पर निजी बताया है, जिसमें उन्होंने ये भी साफ कहा कि इस फैसले का बोर्ड के किसी अंदरूनी झगड़ों या ICC मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article