अहमदाबाद में चाकूबाजी की वारदात रिक्शा चालक की गर्दन पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार
अहमदाबाद। शहर के शहरकोटडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेमको चौराहे पर चाकूबाजी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। 17 जनवरी 2026 की शाम करीब 7 बजे ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े एक ऑटो रिक्शा चालक पर आरोपी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित की पहचान मोहम्मद हुसैन पुत्र नथुभाई सादिक हुसैन (33 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से रिक्शा चालक हैं और मधुपुरा क्षेत्र के निवासी हैं। पीड़ित के अनुसार, वह मेमको चौराहे पर अपनी मां के साथ ऑटो रिक्शा में खड़ा था, तभी संजय सेवन (मराठी) नामक युवक वहां पहुंचा और उससे विवाद करने लगा।
विवाद के दौरान आरोपी ने अचानक अपने पास मौजूद चाकू निकालकर मोहम्मद हुसैन की गर्दन के दाहिने हिस्से पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल पीड़ित को तुरंत सिविल अस्पताल, असरवा में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया।
पीड़ित का उपचार ईपीआर संख्या 11896/11/26 दिनांक 17/01/2026 के तहत किया गया। मामले को लेकर शहरकोटडा पुलिस स्टेशन के पुलिस सब इंस्पेक्टर आर.के. भरवाड द्वारा अस्पताल प्रशासन को पीड़ित के इलाज से संबंधित अंतरिम उपचार प्रमाण पत्र जारी करने हेतु पत्र भेजा गया है।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, 2023 की धारा 118(1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अहमदाबाद में चाकूबाजी की वारदात रिक्शा चालक की गर्दन पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार
